Rite News Matlab Right News

Instant and Approved Correct News for Educational, Business and Political purposes घाटी में भारी बर्फबारी, हिमाचल में बर्फीले तूफान की चेतावनी; पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज भी बारिश

घाटी में भारी बर्फबारी, हिमाचल में बर्फीले तूफान की चेतावनी; पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज भी बारिश

कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने हिमाचल में आज और कल बर्फीला तूफान चलने की चेतावनी जारी की है। रविवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर समेत 14 जिलों में सोमवार को बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बादल बरसे। यहां पिछले 2 दिन से मौसम में आया बदलाव अगले 48 घंटे भी जारी रहेगा। मध्यप्रदेश के भोपाल में सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। यहां रविवार से बादल छाए रहे। बिहार में न्यूनतम तापमान में वृद्धि से ठंड से हल्की राहत मिली है।

कश्मीर: जवाहर सुरंग के पास 10 इंच तक बर्फबारी
कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में 3-4 इंच बर्फबारी हुई है। यह श्रीनगर में साल की पहली और सीजन की दूसरी बर्फबारी है। वहीं, काजीगुंड में 9 इंच तक बर्फबारी हुई। पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम में पांच से छह इंच तक बर्फ गिरी है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर सुरंग के आसपास 10 इंच बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी की वजह से राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया है।

अलर्ट: हिमाचल में चलेगा बर्फीला तूफान
मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में बर्फीला तूफान चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से बेहद जरूरी काम हाेने पर ही घर से बाहर निकलने की एडवाइजरी जारी की है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के कुछ क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति में कहीं-कहीं पर भारी हिमपात को अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल स्पीति व कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को भी ताजा बर्फबारी हुई है।

रविवार को अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के बीच फंसे 82 वाहनों को रेस्क्यू किया गया।

राजस्थान: जयपुर समेत 14 जिलों में आज बारिश की चेतावनी
मौसम में आए बदलाव से लगातार दूसरे दिन रविवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर समेत 14 जिलों में सोमवार को बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। रविवार दोपहर तक कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। कई जगह तेज हवाएं भी चलती रहीं। मौसम में अचानक आए इस बदलाव के बाद रविवार को 10 जिलों का रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर चला गया। माउंट आबू का तापमान फिर लुढ़ककर 0 डिग्री पर आ गया। जयपुर में शाम तक 6.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

जयपुर में धुंध में गुम हुआ हवामहल।

एमपी: दिनभर छाए रहे बादल, लेकिन दिन का पारा नहीं गिरा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में रविवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई। श्योपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में रविवार से बादल छाए रहे। लेकिन यहां तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है। सोमवार सुबह यहां हल्की बूंदाबांदी हुई। इंदौर में पिछले एक दशक में इस बार जनवरी की शुरुआत बहुत गर्म हुई है। न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री होकर सामान्य से 8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

फोटो भोपाल लेक की है।

पंजाब: 24 घंटे में 7 जिलों में हुई बारिश, 7 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
पंजाब में पिछले 2 दिन से मौसम में आया बदलाव अगले 48 घंटे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, कपूरथला जिले में रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बारिश के साथ मध्यम गति की हवा चलेगी। लेकिन शीतलहर बरकरार रहने से ठिठुरन जारी रहेगी।

कपूरथला में रविवार को बारिश हुई।

हरियाणा में कड़ाके की ठंड में बरसे बादल, आज और कल भी आसार
हरियाणा में बरसात ने ठंडक घोल दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1.1 एमएम बरसात हुई, जो सामान्य से 10 फीसदी अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4-5 जनवरी को भी बरसात हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले पड़ सकते हैं। इधर, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक अधिक रहा। सात जनवरी से रात का पारा तीन से पांच डिग्री तक फिर कम होने की संभावना है।

बिहार: न्यूनतम तापमान में वृद्धि से ठंड से मिली हल्की राहत
बिहार में न्यूनतम तापमान में वृद्धि से ठंड से हल्की राहत मिली है। आसमान में कभी बादल छाने और कभी धूप खिलने का सिलसिला भी दिनभर जारी रहा। मौसमविदों की मानें तो पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। आने वाले 24 से 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कश्मीर में काजीगुंड में 9 इंच तक बर्फबारी हुई।


from Dainik Bhaskar /national/news/heavy-snowfall-in-the-valley-warning-of-snow-storm-in-himachal-snowfall-in-kashmir-himachal-cold-wave-in-punjab-haryana-rajastan-madhya-pradesh-rain-news-alert-update-weather-forecast-128085971.html
via IFTTT

Post a Comment

Previous Post Next Post